सास और दामाद के ट्रक से कुचलने से मौत

*सास और दामाद को कुचलने वाले ट्रक से बारदान की गठाने हुई चोरी*


🔸भैरवगढ़ के समीप करीब 1 सप्ताह पूर्व सास और दामाद को जिस ट्रक ने कुचल दिया था, उसमें से बारदान की दो गठाने चोरी हो गई, जिसकी शिकायत ट्रक का मालिक विजय राठौर ने चिमनगंज मंडी थाना पहुंच की,


🔸मामले में बताया कि चोरी हुई बारदान की कीमत करीब ₹1लाख है


 *🔸घटना के बाद ट्रक वहीं खड़ा था एवं ड्राइवर फरार हो गया था, जिसे 2 दिन बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था एवं मौके पर भीड़ जमा हो गई थी*