*जमीन में रास्ते को लेकर दो भाइयों पर कुल्हाड़ी से हमला बोला*
🔸गम्भीर अवस्था मे जिला अस्पताल में भर्ती कराया
🔸भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलिया टाकी मैं बहादुर सिंह आंजना और ईश्वर आंजना पर ग्राम में रहने वाले ईश्वर, भंवर और विक्रम ने मिलकर आज सु.कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया तथा फरार हो गए
🔸मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपियो के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है
जमीन को लेकर दो भाइयों में झगड़ा